PM Modi Jamshedpur Visit: आज से 15 तक अभेद्य किला बना रहेगा टाटानगर रेलवे स्टेशन, एसपीजी रखेगी निगरानी

Share Link

रांची: 15 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन की भी आज से सुरक्षा कड़ी हो जाएगी। स्टेशन एरिया को आज से 15 तक एसपीजी अपनी निगरानी में ले लेगा। आज एसपीजी के अधिकारियों का दल टाटानगर पहुंचेगा। इस बात की जानकारी जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि एनएसजी के आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किया जाएंगे।

Maa RamPyari Hospital

इस दौरान आम लोगों को दिक्कत न हो और प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से पुख्ता रहे, इसका ख्याल रखने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 तक टाटानगर रेलवे स्टेशन को अभेद्द किला बना दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री से लेकर टाटानगर स्टेशन के मुख्य गेट तक की घेराबंदी की जा रही है। आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।

पार्सल सेवा रहेगा बंद: पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पार्सल सेवा को बंद कर दिया गया है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रहेंगे। उस दिन सेकेंड इंट्री से लोगों को आवागमन करने की अनुमति रहेगी। मेन गेट को बंद रखा जायेगा। बताया गया कि आरएमएस के पास यानी जीआरपी थाना के पास बनी सीढ़ियों के सहारे लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो से लेकर पांच तक जा सकेंगे। जब प्रधानमंत्री रहेंगे, तब किसी को एंट्री एक नंबर प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी। यहीं नहीं, मेन गेट से किसी की एंट्री नहीं होगी।

Maa RamPyari Hospital

13 से नई पार्किंग की सुविधा:प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर आगमन को लेकर नई पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। टाटानगर स्टेशन परिसर के सामने पार्किंग की नई व्यवस्था की गई है, ताकि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक ना हो। इसे लेकर के प्रशासन ने कहा कि 13 सितंबर से यह पार्किंग व्यवस्था लोगों को मिलेगी।वाहन पार्किंग के लिए सटेशन परिसर के समक्ष व्यवस्था की गई है। परिसर के अंदर वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं रहेगी। जब प्रधानमंत्री चले जाएंगे तब लोग फिर से परिसर में पार्किंग कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *