सरकार ने शुरू किया “अबुआ बजट” पोर्टल , बजट पर आम लोगों से मांगा सुझाव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने आगामी 2025, 26 के बजट को जनता की भागीदारी से तैयार करने की पहल की है। सरकार ने “अबुआ बजट” पोर्टल शुरू किया है, जहां राज्य के नागरिक 17 जनवरी 2025 तक अपने महत्वपूर्ण सुझाव ऑनलाइन भेज सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग कर विभागवार सुझाव दे सकते हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बजट को झारखंड की सभ्यता, संस्कृति और जनता की भावनाओं के अनुरूप बनाना है।
सरकार का यह प्रयास है कि बजट में गरीबों, वंचितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, झारखंड की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाया जाए।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त सुझावों को अर्थशास्त्रियों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक संगठनों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इन सुझावों के आधार पर सरकार “अबुआ बजट” को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करेगी, ताकि बजट पारदर्शी और समावेशी हो।
अबुआ बजट पोर्टल पर सुझाव देने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है।