...

मंईयां सम्मान योजना के कारण महिलाओं के बीच मारपीट, अंचल कार्यालय बना रण क्षेत्र

Government Scheme News
Share Link

धनबाद: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना, जो महिलाओं के लिए वरदान साबित होनी थी, अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक भटक रही हैं, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि महिलाएं आपस में ही भिड़ने लगी हैं।
बता दे की झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना को लेकर लगातार विवाद हो रहे हैं। विपक्ष पहले से इस योजना को लेकर सरकार पर हमलावर था, लेकिन इस बार खुद लाभार्थी महिलाएं ही आपस में भिड़ गईं। ये तस्वीरें कोयला राजधानी धनबाद अंचल कार्यालय की हैं, जहां पिछले कई दिनों से महिलाएं इस योजना का फॉर्म भरने के लिए सुबह से कतार में खड़ी रहती हैं। लेकिन आज, पहले हम – पहले हम के चक्कर में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। किसी ने चप्पल चला दी, किसी ने बोतल, तो कोई हाथापाई करने लगी। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया।

Maa RamPyari Hospital

बताया जा रहा है कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को बार-बार एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक दौड़ाया जा रहा है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। कई महिलाओं का कहना है कि कागजात में मामूली त्रुटियों के कारण उन्हें इधर-उधर भटकाया जा रहा है। इस प्रक्रिया से तंग आकर महिलाएं अब सरकार पर भेदभाव और अनदेखी का आरोप लगा रही हैं।

बहरहाल, झारखंड सरकार जिन महिलाओं के सम्मान की बात कर रही थी, वही महिलाएं आज मंईयां सम्मान योजना के कारण आपस में भिड़ रही हैं। सरकार की योजना जहां सम्मान देने के लिए बनी थी, वहीं अब यह महिलाओं को अपमान और संघर्ष का कारण बनती दिख रही है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस अव्यवस्था को कब तक ठीक कर पाती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.