NIA की छापेमारी से सनसनी, निरसा से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

धनबाद/निरसा: झारखंड के धनबाद में शनिवार को कोलकाता की एनआईए टीम ने आतंक पर करारा प्रहार करते हुए निरसा क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त कर सनसनी फैला दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मामले ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया है।

कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोधिया गांव में एक सुनसान घर से 50 से अधिक पेटियों में अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
सूत्रों के मुताबिक यह विस्फोटक सामग्री देश के विभिन्न हिस्सों में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भेजी जानी थी। एनआईए को पहले से इस नेटवर्क की भनक थी और उसी आधार पर तीन ठिकानों—कालूबथान, चिरकुंडा और बलियापुर में एकसाथ छापेमारी की गई।

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस गंभीर मामले के तार आतंकी नेटवर्क से भी जुड़ सकते हैं, इसलिए NIA हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। टीम ने मौके पर तौल मशीन मंगवा कर विस्फोटकों की सटीक मात्रा मापी, ताकि कानूनी प्रक्रिया को सशक्त आधार मिल सके।
इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि झारखंड में गैरकानूनी विस्फोटक कारोबार का बड़ा जाल फैला हुआ है, और अब एनआईए उसके एक-एक तार को खोलने में जुट गई है।

पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और आम लोगों ने इस कार्रवाई को जरूरी और साहसिक कदम बताया है।
NIA की इस छापेमारी ने झारखंड में आतंकी साजिशों पर लगाम कसने की शुरुआत कर दी है।