NIA की छापेमारी से सनसनी, निरसा से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

NIA छापेमारी झारखंड
Share Link

धनबाद/निरसा: झारखंड के धनबाद में शनिवार को कोलकाता की एनआईए टीम ने आतंक पर करारा प्रहार करते हुए निरसा क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त कर सनसनी फैला दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मामले ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया है।

Maa RamPyari Hospital

कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोधिया गांव में एक सुनसान घर से 50 से अधिक पेटियों में अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

सूत्रों के मुताबिक यह विस्फोटक सामग्री देश के विभिन्न हिस्सों में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भेजी जानी थी। एनआईए को पहले से इस नेटवर्क की भनक थी और उसी आधार पर तीन ठिकानों—कालूबथान, चिरकुंडा और बलियापुर में एकसाथ छापेमारी की गई।

whatsapp channel Maa RamPyari Hospital

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस गंभीर मामले के तार आतंकी नेटवर्क से भी जुड़ सकते हैं, इसलिए NIA हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। टीम ने मौके पर तौल मशीन मंगवा कर विस्फोटकों की सटीक मात्रा मापी, ताकि कानूनी प्रक्रिया को सशक्त आधार मिल सके।

इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि झारखंड में गैरकानूनी विस्फोटक कारोबार का बड़ा जाल फैला हुआ है, और अब एनआईए उसके एक-एक तार को खोलने में जुट गई है।

the-habitat-ad RKDF

पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और आम लोगों ने इस कार्रवाई को जरूरी और साहसिक कदम बताया है।

NIA की इस छापेमारी ने झारखंड में आतंकी साजिशों पर लगाम कसने की शुरुआत कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *