झारखंड दौड़ेगा, रुकेगा नहीं: सीएम हेमंत सोरेन का साहिबगंज से बड़ा ऐलान

साहिबगंज: शहीद सिदो-कान्हो की जयंती के अवसर पर साहिबगंज के भोगनाडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की विकास यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अब सिर्फ चलेगा नहीं, दौड़ेगा… और विकास के मामले में देशभर में एक नई गाथा लिखेगा। उन्होंने कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी और कहा कि अब राज्य के युवाओं को विदेशों में पढ़ाई का भी मौका मिलेगा।


शहीद सिदो-कान्हो की जयंती के अवसर पर भोगनाडीह पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को लेकर बड़ा विज़न पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब झारखंड की नींव इतनी मजबूत हो गई है कि यह राज्य दौड़ेगा और विकास में मिसाल बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अब झारखंड के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, कृषि और डिग्री कॉलेजों के ज़रिए मज़बूत शिक्षा देने के साथ-साथ हर साल 50 विद्यार्थियों को विदेश भेजने की व्यवस्था भी कर रही है।

कार्यक्रम में 3 लाख 14 हजार 279 लाभुकों को 13092 लाख रुपए से अधिक की परिसंपत्तियां दी गईं। वहीं 146 योजनाओं का शिलान्यास और 361 योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि सरकार अब हर साल आपके द्वार तक योजनाएं लेकर पहुंचेगी। झारखंड को कीचड़ में धकेलने वालों से अब ये राज्य बाहर आ चुका है। अब ये दौड़ेगा, रुकेगा नहीं… हम अपने युवाओं के लिए दुनिया के दरवाज़े खोल रहे हैं।


शहीदों के सम्मान के साथ सरकार ने विकास का संकल्प दोहराया है। अब देखना होगा कि ये घोषणाएं ज़मीन पर कितनी जल्दी उतरती हैं।