झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 का हुआ आगाज
आदिवासी समाज को आगे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी: हेमंत सोरेन
रांची: बिरसा मुंडा आदिवासी उद्यान में दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव का भव्य उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरूआ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी , मुख्य सचिव समेत राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुवात रंगारंग कार्यक्रमों से किया गया । कार्यक्रम शुरू होने से पहले 32 जनजातियों की रीझ रंग शोभा यात्रा पूरे धूमधाम के साथ बिरसा मुंडा आदिवासी उद्यान पहुंची। समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 12 झारखंडी भाषाओं की पुस्तकों का लोकार्पण किया।
झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 में लोगो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज कैसे आगे बढ़े, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसमें आम नागरिक के तौर पर आपकी भी भूमिका जरूरी है। आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
हर समय आपके सामने आपकी सरकार खड़ी है। आपकी मदद के लिए। हमें गर्व है कि हमने एक ऐसे धरती पर जन्म लिया, जिसको झारखण्ड ही नाम नहीं बल्कि वीरों की धरती भी कहा जाता है। जहां भगवान बिरसा मुंडा जैसे वीर शहीद हमारे पूर्वजों के रूप में हैं, जिन्होंने यहां के आदिवासियों – मूलवासियों के लिए अपने आपको कुर्बान किया।