टाइटेनियम महिन्द्रा में नई इलेक्ट्रिक वाहन XEV 9E और BE6 लॉन्च
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की दो नई इलेक्ट्रिक वाहन XEV 9E व BE 6 को टाइटेनियम महिंद्रा, ओरमांझी, राँची ब्रांच में लॉन्च किया गया । इस अवसर पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, कस्टमर केयर एवं सी एक्स) पवन कुमार के साथ टाइटेनियम महिंद्रा के निर्देशक उत्कर्ष सिंघानिया, संचित सिंघानिया, जोनल हैड (सेल्स), पंकज देशमुख, रीजनल सेल्स मैनेजर अभिजीत राम बानु, रीजनल कस्टमर केयर मैनेजर राहुल रघुवंसी, एरिया सेल्स मैनेजर चंद्र मोहन, साहिल सेठ, जेनरल मैनेजर पंकज सोनी, आदि उपस्थित थे ।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, कस्टमर केयर एवं सी एक्स ) पवन कुमार द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। शपवन कुमार द्वारा बताया गया कि भारत की अग्रणी SUV निर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड की नयी इलेक्ट्रिक गाड़ी के दो मॉडल XEV 9E और BE6 गाड़ी, जिसकी बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं । BE 6 की शुरूआती कीमत 18.90 लाख और XEV 9E की शुरूआती कीमत 21.90 लाख से शुरू होगी। गाड़ियों की डिलीवरी मॉडल के आधार पर मार्च माह तक के मध्य शुरू होगी
श्री कुमार ने बताया कि यह गाड़ी उनलोगों की जरूरत को पूरा करता हैं, जिन्हें अपने जीवन में हर कुछ बेहतरीन चाहिए। जो देश में पारम्पारिक मानदंडों को तोड़ने और SUV परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। यह गाड़ी फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देगी। इसके साथ हर सुरक्षा के दृष्टि से अपने कैटगरी में काफी सुरक्षित वाहन हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित राँचीवासीयों और गणमान्य लोगों ने दोनों वाहनों के खुबियों जाना एवं दोनों वाहनों के फीचर्स को जानने के लिए काफी उत्सुकता दिखें ।