श्री कृष्ण विद्या मंदिर में पोषण पखवाड़ा का आयोजन

रामगढ़,19 अप्रैल 2025: श्री कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में अध्ययनरत बच्चों के बीच पोषण पखवाड़ा मनाया गया। बाल – वाटिका के बच्चों ने विभिन्न फल एवं सब्जियों का मॉडल बन कर स्वयं को प्रस्तुत किया। तीसरी कक्षा से ऊपर के बच्चों के बीच उपर्युक्त विषय पर निबंध, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रातः कालीन सभा में उप प्राचार्य विजय तिवारी ने शिक्षिका उषा सिंह एवं खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी के सहयोग से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में उपस्थित बच्चों को शुद्ध एवं अच्छे आहार ग्रहण करने तथा जंक फूड, डब्बा बंद भोजन आदि का त्याग करने की शपथ दिलाई।


इस आयोजन के अंतर्गत वर्ग शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने विकास नगर रामगढ़ में एक रैली निकाली। ज्ञात हो कि “राष्ट्रीय पोषण अभियान” के अंतर्गत भारत सरकार 25 अप्रैल 2025 तक देश में पोषण पखवाड़ा मना रही है। सीबीएसई द्वारा निर्देशित इस अभियान में स्कूलों में बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य हेतु अच्छे पोषण के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने विद्यालय में स्वास्थ्यवर्धक पोषण लेने के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की तथा संबंधित अभिभावकों को भी यथासंभव फास्ट फूड, जंक फूड तथा डब्बा बंद खाद्य सामग्री से बच्चों को उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दूर रखने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।