बोकारो में पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
बोकारो: जिले के सेक्टर 4A थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान चंदन शांडिल्य के रूप में हुई है, जो PDJ (प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज) के अंगरक्षक के रूप में तैनात थे। घटना सेक्टर 4 स्थित उनके आवास पर हुई, जहां गोली लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी : घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी और सेक्टर 4 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल, गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची है।
क्या आत्महत्या या कोई साजिश? : फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या किसी और कारण से गोली चली। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
मामले की गहन जांच जारी
मृतक का नाम: चंदन शांडिल्य
तैनाती: PDJ के अंगरक्षक
घटना स्थल: सेक्टर 4A, बोकारो
जांच में जुटे अधिकारी: सिटी डीएसपी, थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम
पुलिस जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर घटना के पीछे की असली वजह का खुलासा कर सकती है।