क्या श्वेता सिंह को जयराम महतो की लोकप्रियता और सख्त तेवरों से डर लगने लगा है? या फिर बोकारो में अपनी राजनीतिक ज़मीन खिसकती देख कर घबरा गई हैं?

बोकारो राजनीति
Share Link

बोकारो: बोकारो में एक बार फिर से राजनीति गर्मा गई है। डुमरी विधायक जयराम महतो जब बोकारो डीसी ऑफिस पहुंचे तो बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने फिर से उनके वार्ता में शामिल होने पर कड़ा विरोध जताया। अब सवाल यह उठता है कि क्या श्वेता सिंह को जयराम महतो की लोकप्रियता और सख्त तेवरों से डर लगने लगा है? या फिर बोकारो में अपनी राजनीतिक ज़मीन खिसकती देख कर घबरा गई हैं?

Maa RamPyari Hospital

बता दे कि बोकारो डीसी की अध्यक्षता में विस्थापित अप्रेंटिस प्रेम महतो की मौत के बाद बुलाई गई अहम बैठक में जयराम महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो और निरसा विधायक अरूप चटर्जी मौजूद थे। लेकिन जैसे ही जयराम महतो बैठक कक्ष पहुंचे, श्वेता सिंह आगबबूला हो गईं। उन्होंने बैठक का बहिष्कार करने की धमकी दी और जयराम के प्रवेश का तीखा विरोध किया। मौके पर दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर बहस, नारेबाज़ी और तनातनी देखी गई।

वहीं डुमरी विधायक जयराम महतो ने इस विरोध पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि विधायक श्वेता सिंह का यह व्यवहार समझ से परे है , “जब बाघमारा और निरसा से विधायक आ सकते हैं, तो मुझे रोकने का कोई अधिकार किसी को नहीं है । मैं डुमरी जिले का प्रतिनिधि हूं और JKLM पार्टी अध्यक्ष भी हूँ । अगर फिर से विरोध होता है, तो भी मैं पीछे नहीं हटने वाला। मैं विस्थापितों को न्याय दिलाकर रहूंगा। उन्होंने कहा की हमला और विरोध करने वालो के विरुद्ध FIR दर्ज करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *