नेमरा में श्रद्धांजलि का महासागर: दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के श्रद्धाकर्म में जुटेंगे लाखों लोग, प्रशासन ने बनाई चाक-चौबंद योजना

VVIP के लिए 4 हेलीपैड, लाखों की भीड़ के लिए विशेष सुरक्षा, नेमरा में 16 अगस्त को ऐतिहासिक श्रद्धांजलि समारोह
रामगढ़, झारखंड: 16 अगस्त को रामगढ़ जिला अंतर्गत नेमरा गांव में झारखंड के लोकप्रिय जननायक और आदिवासी समाज के पथप्रदर्शक दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के श्रद्धाकर्म का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक भावनात्मक क्षण होगा, जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

VVIP के लिए विशेष व्यवस्था
राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की भव्यता और संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा और आवागमन की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। चार हेलीपैड तैयार किए गए हैं, जिनमें से तीन नेमरा गांव में ही बनाए गए हैं। ये हेलीपैड दिशोंम गुरु के पैतृक आवास से महज 100-200 मीटर की दूरी पर हैं, जिससे VVIP मेहमान सीधे श्रद्धाकर्म स्थल तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

सुरक्षा और प्रशिक्षण में कोई चूक नहीं
हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम लगातार लैंडिंग प्रैक्टिस कर रही है। हर उड़ान और लैंडिंग की प्रक्रिया को बारीकी से परखा जा रहा है, ताकि कार्यक्रम के दिन सभी संचालन सुचारु रहें।
लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए तैयारी
श्रद्धाकर्म के दिन भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट की तैनाती की जाएगी। पार्किंग, चिकित्सा सुविधा, जलपान और शेड जैसी अस्थायी सुविधाओं को भी स्थल पर तैयार किया जा रहा है।


भावनात्मक माहौल
दिशोंम गुरु शिबू सोरेन का पैतृक गांव नेमरा इन दिनों भावनात्मक माहौल में डूबा है। हर गली और घर में उनके योगदान और संघर्ष की यादें ताज़ा की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में राज्य के कई वरिष्ठ राजनेता, केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।