रामगढ़ पुलिस ने कोयला लदे 5 ट्रक किए जब्त, वैधता की जांच जारी
रामगढ़ से मुकेश कुमार सिंह : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रीवर साइड इलाके से कोयला लदे 5 एलपी ट्रक जब्त किए हैं। इन ट्रकों को जांच के लिए भुरकुंडा ओपी लाया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रकों में लदा कोयला वैध है या अवैध, क्योंकि पुलिस की जांच अभी भी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, महावीर रूंगटा ने अपने प्लांट के लिए संगीता सेल से कोयला खरीदा था, जो इन ट्रकों में लदा हुआ गिद्दी होसिर की ओर जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इन ट्रकों को रास्ते में ही रोककर जांच के लिए लाया गया।
अब सभी पांचों ट्रक भुरकुंडा ओपी परिसर में हैं, जहां जांच जारी है। मामले की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।