RANCHI AIRSHOW 2025 , सूर्य किरण की आसमानी कलाबाज़ियाँ, वायुसेना की ताकत देख झूम उठे लोग!

रांची एयर शो 2025
Share Link

रांची, 19 अप्रैल 2025 : देशभक्ति, जोश और जज़्बे से लबरेज़ नज़ारा आज राजधानी रांची के आसमान में देखने को मिला। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम ने नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड से आसमान में ऐसा प्रदर्शन किया कि देखने वाले दंग रह गए। एयर शो के इस आयोजन ने ना सिर्फ युवाओं को प्रेरित किया बल्कि रांचीवासियों के दिल में देश के लिए गर्व की भावना भर दी।” राजधानी रांची में आज भारतीय वायुसेना के दो दिवसीय एयर शो का शुभारंभ भव्य अंदाज़ में हुआ। नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच देशभर और विदेशों में अपनी पहचान बना चुकी सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम ने आसमान में जबरदस्त करतब दिखाए। 9 विमानों की ये टीम जब एकसाथ समांतर और उल्टे उड़ानों में तालमेल दिखा रही थी, तो लोग रोमांच से झूम उठे।

Maa RamPyari Hospital

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह सिर्फ शो नहीं, युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। वायुसेना की ताकत और अनुशासन का यह नज़ारा भविष्य के भारत को दिशा देने का काम करेगा।”

कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, एयर चीफ मार्शल, विधायक, झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। बच्चों के चेहरे पर रोमांच और गर्व दोनों साफ दिख रहे थे।

Maa RamPyari Hospital

सूर्य किरण टीम ने इस कार्यक्रम को एक देशभक्ति उत्सव में बदल दिया। विमान जब आसमान में तिरंगा बनाकर उड़ते नज़र आए, तो पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *