धुर्वा में डबल मर्डर से सनसनी: पुल के पास मिले दो युवकों के गले रेतकर शव, पहचान अब भी अज्ञात

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो अज्ञात युवकों की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी। बालसिरिंग पुल के पास मिले इन शवों की हालत देखकर स्पष्ट है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

जगह सुनसान, शव बाहर से लाकर फेंके जाने की आशंका
धुर्वा पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि बालसिरिंग पुल के पास दो शव पड़े हैं। तत्काल हरकत में आई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दोनों युवकों के गले गहरे कटे हुए हैं और घटनास्थल पर खून के धब्बे कम हैं, जिससे यह आशंका गहराई है कि हत्या कहीं और कर शवों को यहां लाकर फेंका गया है।

हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे, जांच जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। शवों के पास से कोई ऐसा दस्तावेज या सामान नहीं मिला जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस ने असपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृतकों को पहचानने से इनकार किया।


स्थानीय लोगों में दहशत
घटना स्थल के पास रहने वाले लोगों के मुताबिक, बालसिरिंग पुल का इलाका बेहद सुनसान रहता है और शाम के बाद यहां लोगों का आना-जाना लगभग बंद हो जाता है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इसी का फायदा उठाकर हत्या के बाद शवों को यहां फेंका गया होगा। घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई और अपील
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई इन शवों की पहचान कर सके, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करे।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है, लेकिन जब तक मृतकों की पहचान और हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो जाते, तब तक यह मामला रहस्य बना रहेगा।