- अलर्ट
- अस्पताल
- अस्पताल सेवाएं
- आपातकालीन सेवाएं
- आयुर्वेद चिकित्सा (
- चिकित्सा तकनीक
- चिकित्सा सुविधाएं
- झारखंड खबर
- ट्रेंडिंग खबरें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ समीक्षात्मक बैठक
सरायकेला : सरायकेला जिला के ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम गैर संचारी रोग,यक्ष्मा,एनीमिया, प्रसव पूर्व देखभाल,टीकाकरण की स्थिति,स्वास्थ्य उपकेन्द्र की संरचनात्मक स्थिति,बिजली पानी की उपलब्धता , पंद्रहवें वित्त आयोग द्वारा बनाए जाने वाले भवनों की स्थिति, पदस्थापित मानव बल आदि की समीक्षा विस्तार से की गई।साथ की सभी उपकेन्द्र को समय से खुला रखने, दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा ने कहा कि आज मासीक समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी उप केन्द्रों में समय पर चिकित्सा कर्मी उपलब्ध रहने एवं दवा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर डॉ हरेंद्र सिंह मुंडा,सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र की नर्स, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक रौशन कुमार झां और अन्य चिकित्सा कर्मचारी उपस्थित थे।