कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टर्सका धरना 7वें दिन भी जारी
रांची : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर देश भर में डॉक्टर्स आक्रोशित हैं।
इसी मुद्दे को लेकर रिम्स में सातवें दिन भी रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स धरने पर बैठे हैं हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी है।
धरने पर बैठे डॉक्टरों का कहना है की सिर्फ यही घटना नही बल्कि आए दिन देश में कहीं न कहीं डॉक्टर्स के साथ बदसुलूकी , मारपीट होती रहती है।
डॉक्टरों की मांग है की कोलकाता वाले घटना के आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द लागू करनी चाहिए।