महुआ की खुशबू से महक उठा साहिबगंज — फूल बना आदिवासियों का सहारा

साहिबगंज महुआ
Share Link

साहिबगंज से विशेष : प्रकृति की गोद में बसे साहिबगंज के जंगल इन दिनों महुआ फूल की भीनी-भीनी खुशबू से सराबोर हैं। पतझड़ के इस मौसम में जहां पेड़ों से पत्ते गिरते हैं, वहीं महुआ की मिठास लोगों की ज़िंदगी में मिठास घोल रही है। साहिबगंज के ग्रामीण इलाकों में आदिवासी समुदाय के लिए महुआ फूल सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि रोज़गार और जीवन का सहारा है।

Maa RamPyari Hospital

झारखंड के साहिबगंज जिले के जंगलों में इन दिनों एक अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। आदिवासी महिलाएं और पुरुष, सुबह-सवेरे बोरी, डलिया और टोकरी लेकर जंगल की ओर निकलते हैं — जहां महुआ के पेड़ों से गिरे फूलों को चुनकर जमा करते हैं।

महुआ के फूल जहां पारंपरिक पेय और औषधीय उपयोगों के लिए जाने जाते हैं, वहीं आज यह ग्रामीण आदिवासियों के लिए रोज़ी-रोटी का मुख्य जरिया बन गया है।

Maa RamPyari Hospital

महुआ की महक से जंगल तो महक ही रहे हैं, साथ ही आदिवासियों की झोपड़ियों में भी उम्मीदें पनप रही हैं। हालांकि वन विभाग द्वारा महुआ की ख़रीदारी नहीं होने से आदिवासियों को बाज़ार में औने-पौने दाम पर इसे बेचना पड़ता है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार यदि पहल करे तो महुआ से न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि आदिवासी समुदाय की आय में भी बड़ा सुधार होगा

bhavya-city RKDF

बने रहिए मुनादी लाइव के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *