सरकारी कर्मियों के लिए हेमंत सरकार का मास्टर स्ट्रोक – SBI के साथ हुआ ऐतिहासिक समझौता!

रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो सिर्फ वादे नहीं करती, फैसले भी लेती है! राज्य के सरकारी कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वित्त विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के बीच ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुए इस समझौते के तहत अब सरकारी कर्मियों को बिना किसी शुल्क के 1 करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा समेत कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा।


रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ, जो राज्य के लाखों सरकारी कर्मियों की ज़िंदगी में सुरक्षा और भरोसे की नई रोशनी लेकर आया है।

इस एमओयू पर वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी और भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किए। मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह सिर्फ एक एमओयू नहीं, सरकारी कर्मियों के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। राज्यहित में कार्य करने वालों को अब सरकार दे रही है पूर्ण सुरक्षा।”
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में अब SBI जैसी संस्थाएं राज्यहित में आगे आ रही हैं — यह राज्य की बदलती तस्वीर का प्रमाण है।