सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का JEE MAINS 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

jee main
Share Link

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों ने JEE MAINS 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और अभिभावकों को गर्व महसूस कराया है।अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार, सक्षम गोयल ने 99.8454 पर्सेंटाइल के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अन्य विद्यार्थियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया

Maa RamPyari Hospital

शिवम मिश्रा – 98.8190 पर्सेंटाइल

रूपेश आनंद – 98.3317 पर्सेंटाइल

Maa RamPyari Hospital

शान्वी स्नेहल – 95.9218 पर्सेंटाइल

अन्वेषा अग्रवाल – 94.7796 पर्सेंटाइल

bhavya-city

पलक बागला – 94.4647 पर्सेंटाइल

वैष्णवी सिंह – 92.1683 पर्सेंटाइल

मृत्युंजय अरमान – 91.2150 पर्सेंटाइल

चपिती अनिरुद्ध – 91.1062 पर्सेंटाइल

स्पर्श रंजन – 90.6823 पर्सेंटाइ

अभिषेक कुमार आयुष – 90.1368 पर्सेंटाइल

विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी और आगामी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार को इन होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है और वे भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *