पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

_ सोनू सरदार
Share Link

सरायकेला पुलिस ने गम्हरिया के चर्चित सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं, एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में कुख्यात अपराधी आशीष गोराई, अनिल सरदार, विश्वजीत नायक, आनंद दास और सूरज मार्डी शामिल हैं. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि मामले का मास्टरमाइंड बीरबल सरदार है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसी ने सोनू सरदार के हत्या की साजिश रची थी।

Maa RamPyari Hospital

उन्होंने बताया कि इस मामले में बीरबल सरदार के साथ एक और अपराधी फरार है दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि सोनू की हत्या क्यों की गई थी।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध कारोबार से जुड़ा है जिसका सोनू सरदार विरोध कर रहे थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, चार जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।उन्होंने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर एसडीपीओ नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर इस कांड का उद्वेदन कर लिया है।

बता दे कि बीते शुक्रवार की देर रात एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में अपराधियों ने सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *