पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सरायकेला पुलिस ने गम्हरिया के चर्चित सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं, एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में कुख्यात अपराधी आशीष गोराई, अनिल सरदार, विश्वजीत नायक, आनंद दास और सूरज मार्डी शामिल हैं. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि मामले का मास्टरमाइंड बीरबल सरदार है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसी ने सोनू सरदार के हत्या की साजिश रची थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बीरबल सरदार के साथ एक और अपराधी फरार है दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि सोनू की हत्या क्यों की गई थी।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध कारोबार से जुड़ा है जिसका सोनू सरदार विरोध कर रहे थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, चार जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।उन्होंने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर एसडीपीओ नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर इस कांड का उद्वेदन कर लिया है।
बता दे कि बीते शुक्रवार की देर रात एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में अपराधियों ने सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।