श्री कृष्ण विद्या मंदिर में सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक बड़ा ही सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स थी। मुख्य अतिथि का स्वागत सर्वप्रथम विद्यालय प्रशासक एसपी सिन्हा ने बुके देकर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। विद्यालय के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान के बाद विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों ने सड़क सुरक्षा पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी को यातायात के नियमों की जानकारी दी। आज विद्यालय परिसर में जिला परिवहन विभाग के द्वारा बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।


जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स ने तीन विजेताओं को विभाग की तरफ से पुरस्कार प्रदान किया तथा सभी उपस्थित बच्चों शिक्षकों एवं विद्यालय कर्मचारियों को यातायात नियमों से संबंधित शपथ दिलाई साथ ही साथ अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों के माध्यम से सभी अभिभावकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा प्रयास बड़े हादसों को रोक सकता है। आगे उन्होंने छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात संकेतों का पालन करने जैसे बुनियादी नियमों की जानकारी दी।

आज परिवहन विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रौनक अग्रवाल (कक्षा 12वीं विज्ञान) द्वितीय पुरस्कार राधिका चंदेल कक्षा नवम) एवं तृतीय पुरस्कार निशु कुमारी (कक्षा नवम) को मिला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने जिला परिवहन विभाग द्वारा आयोजित जीवन की सुरक्षा से संबंधित ऐसे आयोजन के लिए मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा वत्स का आभार प्रकट किया तथा बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
