
सेल्फी का जुनून बना मौत का सबब: जोन्हा फॉल में बह गए डीपीएस स्कूल रांची के म्यूजिक टीचर माइकल घोष, खोज अभियान जारी
अनगड़ा/रांची, 20 जून 2025: बारिश के इस भीषण मौसम में जब झारखंड के झरने अपने पूरे वेग पर होते हैं, तब एक छोटी सी चूक किसी की ज़िंदगी का अंत बन सकती है। ऐसा ही एक हृदयविदारक हादसा गुरुवार को जोन्हा फॉल में घटित हुआ, जब डीपीएस रांची के म्यूजिक शिक्षक माइकल घोष (40 वर्ष)…