
छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो हुए रिहा, JSSC घेराव के दौरान लिया गया था हिरासत में
रांची: JSSC कार्यालय के घेराव के दौरान हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को कल पुलिस ने रिहा कर दिया। महतो ने रिहाई के बाद कहा कि वह छात्रों के अधिकारों और हितों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “हम JSSC CGL में हो रही धांधली को खत्म करवाकर रहेंगे।…