अग्निवीर पासिंग आउट परेड: रामगढ़ में 962 युवा बने देश के सपूत
रामगढ़: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ छावनी के ऐतिहासिक मैदान में बुधवार को एक गौरवशाली क्षण दर्ज हुआ। कुल 962 अग्निवीर रिक्रुट्स ने अपने 31 सप्ताह के कठोर सैन्य, मानसिक और शारीरिक प्रशिक्षण को पूर्ण करते हुए पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। गर्व और देशभक्ति से भरे इस समारोह ने न केवल युवा सैनिकों की…
