- चुनाव समाचार
- चुनावी रणनीति
- झारखंड सरकार
- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
- रांची समाचार
- राजनीति समाचार
- राज्य समाचार
- राज्य सरकार
- सीट बंटवारा,
- हेमंत सोरेन सरकार
इंडिया गठबंधन में सीटों की हिस्सेदारी पर खींचतान, तेजस्वी-हेमंत की संक्षिप्त मुलाकात

इंडिया गठबंधन में सीटों की हिस्सेदारी को लेकर खींचतान जारी है, लेकिन अब तक कोई साफ तस्वीर नहीं उभर पाई है। जहां JMM और कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने दावे ठोक दिए हैं, वहीं माले और राजद को अभी भी इंतजार है। सूत्रों के अनुसार, राजद नेता तेजस्वी यादव ने अचानक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की, लेकिन ये मुलाकात इतनी जल्दी खत्म हो गई कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया।


मुख्यमंत्री आवास में पहले से मौजूद माले नेता विनोद सिंह और अरूप चटर्जी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। खबरें हैं कि तेजस्वी की इस संक्षिप्त मुलाकात के बाद माले नेता भी रणनीति बना रहे हैं और आज देर रात तक मुख्यमंत्री से फिर से बैठक की संभावना है।
झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडे ने केवल यही कहा कि स्थिति जल्द साफ हो जाएगी, लेकिन अंदरखाने की खबरें कुछ और ही इशारा कर रही हैं।