मिथलेश ठाकुर का बयान: विपक्ष हताश, राज्य का शोषण कर रहे हैं
विपक्ष हताश और निराशा , राज्य का अबतक किया शोषण: मिथलेश ठाकुर
विधानसभा में भाजपा के 18 विधायक के निलंबन के मुद्दे पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि विपक्ष हताश और निराशा है आज तक इन्होंने इस राज्य का शोषण किया इस राज्य की जनता को उनके हक और अधिकार से वंचित किया और जब जनता को हक और अधिकार मिल रहा है और अंतिम पायदान के व्यक्ति तक जब सरकार पहुंच रही है तो यह ऐसे आचरण कर रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।
यह जब इनको अपनी बात करनी होती है सरकार को घेरना होता है तो यह कह लेते हैं और जब सरकार का जवाब आता है तो उसे समय यह हंगामा या बाधा उत्पन्न करना शुरू करते हैं…..
यह पूरी तरह से गैर संवैधानिक है लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध है और आज भी इनका जो आचरण था आज भी यह बेल में धरने पर बैठे रहे आज भी यह अपना आचरण सुधारते, और कल जो इन्होंने किया उसके लिए माफी मांगते। सदन एक नियम और प्रक्रिया से चलती है सदन पक्ष विपक्ष के कहने पर नहीं चलता है।