करंट लगने से तीन बारातियों की मौत, दर्जनों घायल

रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह स्कूल के समीप बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट की चपेट में आने से तीन बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच अन्य बाराती घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला जिला के कुचाई बारूहातु से बारात चोगागुटु आ रही थी ।तभी गांव प्रवेश करने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गई । बस के छत पर बैठे तीन लोगो की मौत हो गई ।जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान दिनेश सिंह मुंडा मुंडा मुंडा और जितेन मुंडा शामिल है । इधर घटना के पश्चात पूरे गांव में मातम माहौल है । शादी के पंडाल पर भी इक्के दुक्के लोग हो नजर आए ।