मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से यूनिसेफ की भारत प्रमुख सिन्थिया मेककेफरी ने की शिष्टाचार भेंट, बच्चों के समग्र विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को उनके आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी।


सरकार और यूनिसेफ के बीच मजबूत सहयोग का भरोसा
बैठक के दौरान मेककेफरी ने राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ सघन समन्वय बनाकर बाल अधिकारों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास जैसे अहम मुद्दों पर मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

“बच्चों के बिना विकास अधूरा” – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा:
![]()
![]()
“जब तक हमारे बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक उनके विकास की बात अधूरी है। हमारी सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।”
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कुपोषण, बाल स्वास्थ्य समस्याएं, शैक्षणिक अभाव जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए बहुस्तरीय योजनाएं संचालित कर रही है ताकि राज्य के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
समग्र विकास के लिए साझा प्रयासों पर जोर
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ और राज्य सरकार मिलकर जो प्रयास कर रहे हैं, वह राज्य के भविष्य को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा:
“हम सभी के साझा सहयोग से झारखंड के बच्चों को एक बेहतर जीवन देने के लिए सतत प्रयासरत हैं।”
यूनिसेफ के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख कननिका मित्रा और कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आस्था अलंग भी मौजूद थीं, जिन्होंने राज्य में यूनिसेफ की भूमिका और भविष्य की योजनाओं को लेकर जानकारी साझा की।

यह मुलाकात राज्य के बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है, जहां सरकारी प्रतिबद्धता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं।