भाजपा की साजिश की आदत, झूठ के सहारे राजनीति कर रही है पार्टी : झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय का तीखा हमला

Jharkhand Politics Jharkhand Politics
Share Link

भाजपा आदिवासी हितों के खिलाफ, झूठ फैलाकर कर रही है सस्ती राजनीति : झामुमो का बड़ा हमला

Maa RamPyari Hospital

सीआईडी, कोचिंग योजना और आतंकी नेटवर्क पर बाबूलाल मरांडी के बयानों को झामुमो ने बताया भ्रामक, कहा – विकास से जलती है भाजपा

रांची, 30 जुलाई 2025: झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने करारा हमला बोला है। पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “भाजपा की राजनीति का आधार ही झूठ, भ्रम और भय फैलाना रह गया है।”उन्होंने कहा कि भाजपा हर सरकारी योजना में साजिश और घोटाले देखने की आदती बन चुकी है, क्योंकि खुद उनका अतीत ऐसे ही घोटालों से भरा पड़ा है। वर्तमान सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही से भाजपा परेशान है, क्योंकि अब प्रशासनिक तंत्र उनके इशारों पर नहीं चलता।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

सीआईडी को लेकर भ्रामक बयानबाजी

सीआईडी की सक्रियता को लेकर बाबूलाल मरांडी द्वारा किए गए आरोपों को पूरी तरह राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित करार देते हुए पांडेय ने कहा,

the-habitat-ad

“कानून-व्यवस्था का सवाल उठाने से पहले उन्हें अपने ही कार्यकाल की याद करनी चाहिए जब राज्य में नक्सलवाद और संगठित अपराध चरम पर थे। आज सीआईडी और खुफिया एजेंसियों को सरकार ने पूरी स्वतंत्रता दी है, ताकि रंगदारी, अपराध और नेटवर्क को तोड़ा जा सके। भाजपा को यही बर्दाश्त नहीं हो रहा है।”

RKDF

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जानबूझकर जांच एजेंसियों की साख पर सवाल उठा रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि उनके पुराने ‘समर्थक’ अफसर अब सरकार के दवाब में नहीं हैं।

कोचिंग योजना पर भाजपा का विरोध – गरीब विरोधी मानसिकता का प्रमाण

विनोद पांडेय ने भाजपा द्वारा झारखंड सरकार की मेधावी छात्रों के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग योजना पर सवाल उठाने को राजनीतिक नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा, “टेंडर प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है, और कोई चयन नहीं हुआ है। फिर भी भाजपा अफवाह फैला रही है। क्या आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अधिकार नहीं है?” पांडेय ने सवाल उठाया कि भाजपा को आखिर किस बात की आपत्ति है—गरीब बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने से या फिर यह कि अब संवेदनशील सरकार उनके हक में सोच रही है?

आतंकी नेटवर्क का मुद्दा – भाजपा का ओछा राजनीतिक इस्तेमाल

शमा परवीन की गिरफ्तारी और आतंकी नेटवर्क के झारखंड कनेक्शन पर भी झामुमो ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। पांडेय ने दो टूक कहा,

“यह बेहद गंभीर विषय है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार इस पर पूरी गंभीरता से केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस के साथ समन्वय कर रही है। लेकिन भाजपा को इसमें भी राजनीति की बू आ रही है। ये लोग देश की सुरक्षा पर भी सियासत करने से नहीं चूकते।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि “अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी—चाहे उसका कोई भी धर्म, जाति या संगठन हो।”

भाजपा से सीधी अपील: बनिए जिम्मेदार विपक्ष

अंत में विनोद पांडेय ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि “एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाना लोकतंत्र की गरिमा होती है। लेकिन भाजपा सिर्फ झूठ, भ्रम और अफवाह के सहारे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। लेकिन राज्य की जनता अब सब समझ चुकी है। आगामी चुनावों में उन्हें फिर करारा जवाब मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो राज्य की जनता, खासकर आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, और भाजपा की हर साजिश को बेनकाब किया जाएगा।

राज्य की राजनीति में बयानबाज़ी और कटाक्ष की यह नई लड़ाई झारखंड की जमीनी सच्चाइयों को छू रही है। जहां एक ओर सरकार को गरीब और वंचित वर्गों के लिए सकारात्मक पहल करते देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इन पहलों को शक की नजर से देखता हुआ, राजनीतिक एजेंडे को साधने में लगा है। इस संघर्ष में सच और भ्रम की लड़ाई में जनता किसे चुनेगी, यह आने वाले दिनों में तय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *