रांची में ऑटो चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, यात्रियों, छात्रों की बढ़ी परेशानी
रांची में ऑटो चालकों ने आज से अनिश्चितकालीन चक्क जाम हड़ताल शुरू कर दिया है, जिसके कारण सुबह से ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑटो नही चलने से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राएं को भी भारी परेशानी हो रही है । ऑटो यूनियन की मांग है 3 किलोमीटर के दायरे में परमिट का परमिशन रद्द करें और 16 से 20 किलोमीटर की दूरी के लिए परमीट निर्गत हो। इसके अलावा जगह-जगह अवैध वसूली होती है जिसपे प्रशासन की कोई कारवाई नही करती है, इसपे अविलंब ध्यान दें। जिन ऑटो चालको को परमिट नहीं दिया गया है, उसे अविलंब परमिट देने की पहल करें।