वन विभाग हरकत में आई, हाथी भगाओ टीम तमाड़ के जंगलों में घुसी

हाथी मेरे साथी

रांचीः रांची से सटे तमाड़ क्षेत्र में हाथियों के झुंड की मौजूदगी से स्थानीय किसान सहित आसपास के लोग दहशत में थे। मुनादी लाईव के रिपोर्टर टिंकू गुप्ता द्वारा लोगों की समस्याओं को देखते हुए खबर चलाने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई। इसके बाद वन विभाग ने हाथी भगाओ टीम को बंगाल के बाकुड़ा से बुलाया है । हाथी भगाओ दल दो बजे दोपहर को सरजमडीह और जेगो के खेरा की जंगलों में जा घुसी । हाथी भगाओ दल का सहयोग स्थानीय लोगों ने भी किया।

Screenshot 2024 09 18 121625
Maa RamPyari Hospital

हाथियों की संख्या ज्यादा होने तथा जहां तहां होने के कारण दल को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं, 50 से 60 के करीब हाथी होने से देर शाम तक दल हाथियों के झुंड के एक जगह इकट्ठा करने में लगे थे। वन विभाग के अधिकारी भी इस दौरान पूरे वस्तुस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *