राजा पीटर ने उठाए “मईया सम्मान योजना” और केनाल रोड की दुर्दशा पर सवाल
तमाड़ : तमाड़ विधानसभा के जदयू नेता राजा पीटर ने मईया सम्मान यात्रा और मईया सम्मान योजना को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस योजना के तहत हर महिला को सम्मान मिलना एक अच्छी बात है, लेकिन इस योजना के चलते विधवा, विकलांग और बुजुर्गों का पेंशन बंद कर देना पूरी तरह से समझ से परे है। उन्होंने इसे एक गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि इस योजना के लाभों के आड़े जरूरतमंदों की पेंशन को रोका जाना निंदनीय है।
राजा पीटर ने केनाल रोड की खस्ताहालत पर भी सवाल उठाए, जिसे उन्होंने तमाड़ की लाइफलाइन कहा। उन्होंने कहा कि यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि अब एंबुलेंस भी इस रास्ते से गुजरने से कतराती हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर विरसा विकास समिति के बैनर तले अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है, और सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
राजा पीटर की यह तीखी प्रतिक्रिया कल्पना सोरेन के बयान और सरकार की नीतियों पर सीधा सवाल उठाती है, जिसमें योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही समस्याओं और लापरवाही को उजागर किया गया है।