झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झापा पार्टी ने की प्रत्याशियों की घोषणा
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी में जुटी हैं। इसी कड़ी में झारखंड पार्टी (झापा) ने आज पांच विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी इस चुनाव में कुल 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आज दक्षिणी छोटानागपुर के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
घोषित उम्मीदवारों में सिमडेगा से आइरीन एक्का, कोलेबिरा से बिभव एक्का, मनोहरपुर से महेंद्र जमुदा, चाईबासा से कोलंबस हांसदा, और कांके से अनिल पासवान शामिल हैं। पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि इस चुनाव में झापा पार्टी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी और पार्टी के बगैर राज्य में कोई भी सरकार नहीं बन पाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि झापा पार्टी जल, जंगल, और जमीन के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए चुनाव लड़ेगी। जल्द ही पार्टी अपना संकल्प पत्र भी जारी करेगी।