श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में विशाल पंडाल की तैयारी शुरू

श्री श्याम सेवा
Share Link

रामगढ़: श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री श्याम प्रभु के आगमन के पूर्व सारी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है ।सभी श्याम भक्त पूरी भक्ति और शक्ति के साथ इस कार्य में जुटे हुए हैं। रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में विशाल पंडाल की तैयारी शुरू हो गई है, भोजन भंडारे के लिए भी विशाल पांडाल तैयार किया जा रहा है कार्यालय कक्ष बनाया जा रहा है जिसमें आगंतुकों का स्वागत हो सकेगा। इस विशाल पंडाल की तैयारी दून टेंट के द्वारा की जा रही है पंडाल में हजारों भक्तों के बैठने की व्यवस्था होगी। फुटबॉल ग्राउंड के किनारे किनारे अलग-अलग स्टॉल भी लगाए जाएंगे जहां चाय पानी के अलावा बहुत सारी वस्तुएं आपकी पसंद के अनुरूप बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Maa RamPyari Hospital

विशाल पार्किंग स्पेस उपलब्ध कराया गया है। पूरे भारतवर्ष से हजारों श्याम भक्तों के आने की उम्मीद है। भक्तों के लिए ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। फूलों के सिंगर के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए हैं। कलश यात्रा, निशान यात्रा ,नगर भ्रमण सुंदरकांड पाठ, श्याम ज्योति पाठ एवं बाहर से आए हुए 🎉 कलाकार भगवान के भजनों को गुणगान कर भक्तों के दिलों में आस्था की गंगा बहाएंगे। भानगढ़ की धरती पर यह कार्यक्रम में ऐतिहासिक होगा जिसका सपना बरसों से संजोया गया है। 7 तारीख को 2:00 बजे से प्रभु का दर्शन होगा, एवं पट खुल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *