भाकपा माओवादी संगठन को बड़ा झटका: 10 लाख के इनामी अवधेश जी दस्ते के दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

लातेहार नक्सली आत्मसमर्पण
Share Link

लातेहार, 15, अप्रैल,2025: झारखंड में नक्सल मोर्चे पर लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर अवधेश जी के दस्ते से जुड़े दो सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। मंगलवार को नई दिशा कार्यक्रम के तहत इन दोनों उग्रवादियों ने विधिवत रूप से लातेहार एसपी कुमार गौरव के समक्ष सरेंडर किया।

Maa RamPyari Hospital

सरेंडर करने वालों में

•अमरजीत उर्फ काली उर्फ सनी बिरजिया, निवासी: पुंदाग, थाना- सामरीपाठ, जिला- बलरामपुर (छत्तीसगढ़)

Maa RamPyari Hospital

•मिथिलेश उर्फ अखिलेश कोरवा, निवासी: चुनचुना पंचफेड़ी, जिला- बलरामपुर (छत्तीसगढ़)
शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ से लेकर बुढ़ापहाड़ तक फैली थी दहशत

bhavya-city RKDF

दोनों नक्सली बुढ़ापहाड़ और झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय थे। इनका संबंध पूर्व में 15 लाख के इनामी रीजनल कमांडर (मृत) छोटू खरवार उर्फ छोटू जी, 10 लाख के इनामी प्रदीप सिंह चेरो और नीरज सिंह से रहा है।
वर्तमान में ये 10 लाख के इनामी नक्सली मृत्युंजय भुईयां उर्फ फ्रेश उर्फ अवधेश जी के दस्ते के सक्रिय सदस्य थे।

लंबी सूची है आपराधिक घटनाओं की

•लातेहार के छिपादोहर, बारेसाढ़, महुआडांड़, नेतरहाट क्षेत्र में सक्रियता

•छत्तीसगढ़ के कुसमी, सिमरिया, सामरीपाठ में दहशत

•कई बड़ी नक्सली वारदातों में संलिप्तता

•छिपादोहर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज

मुख्यधारा में लौटने का बड़ा कदम

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि, “लातेहार पुलिस का प्रयास है कि भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाया जाए। यह सरेंडर उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”
उन्होंने यह भी बताया कि दोनों सरेंडर करने वालों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सुरक्षा, पुनर्वास और आजीविका की सुविधा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *