मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख: MSMEs के लिए बड़ी राहत

MSMEs

बजट में MSMEs और विनिर्माण का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. बजट में MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है. साथ ही मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है.

Maa RamPyari Hospital


वित्त मंत्री ने कहा कि जिन्होंने अपना पुराना बकाया लोन चुका दिया है, उन्हें अब दोगुना लोन उपलब्ध कराया जाएगा. यानी जिनके ऊपर पहले से लोन जारी है, उन्हें इसका लाभ तभी मिलेगा जब वो पुराना बकाया चुका देंगे.

कैंसर की दवाईयां और सोना चांदी हुआ सस्ता

Munadi live Desk : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 (आम बजट) पेश किया . केंद्र सरकार ने आम बजट में कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी (आयतित शुल्क/सीमा शुल्क घटा दी है. इनमें मुख्य रूप से कैंसर की तीन दवाओं को सीमा शुल्क से हटा दिया गया है. इसके कारण तीनों दवाइयां अब सस्ती हो जायेंगी.

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन, संबंधित पार्ट्स व चार्जर पर कस्टम ड्यूटी कम करके 15% कर दिया गया है. इसके अलावा 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क में छूट दी गयी है. कुछ ब्रूड स्टॉक, झींगा, मछली फीड पर सीमा शुल्क को घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है. वहीं कस्टम ड्यूटी घटने की वजह से मोबाइल फोन और चार्जर भी सस्ता हो जायेगा. मछलियां और चमड़े से बने सामान भी सस्ते होंगे. इसके अलावा सोने-चांदे से बने गहने भी सस्ते होंगे.

paras-trauma
ccl

क्या हुआ सस्ता

  • सोना-चांदी
  • कैंसर की दवाएं
  • मोबाइल-चार्जर
  • मछली का भोजन
  • चमड़े से बनी वस्तुएं
  • रसायन पेट्रोकेमिकल
  • पीवीसी फ्लेक्स बैनर
  • प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी

नए टैक्स रेजीम में स्लैब बदला, तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 15 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स.

the-habitat-ad

Munadi Live Desk : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर स्लैब में बड़ी छूट का ऐलान किया है. 15 लाख की आय पर अब 20 फीसदी से ज्यादा टैक्स नहीं लगेगा. स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है. इस व्यवस्था में तीन लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा.
3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा. 7 से 10 लाख की आय पर 10 फीसदी की दर से इनकम टैक्स लगेगा. 10 से 12 लाख पर 15 फीसदी की दर से आयकर लगेगा. 12 से 15 लाख की इनकम पर 20 फीसदी आयकर देना होगा.वहीं 15 लाख से अधिक के आय पर 30 फीसदी की दर से आयकर लगेगा.

adani
15 aug 10

न्यू रिजीम में ये होगा टैक्स स्लैब
0-3 लाख की आय : कोई टैक्स नहीं
3 से 7 लाख की आय : 5 प्रतिशत टैक्स
7 से 10 लाख की आय : 10 प्रतिशत टैक्स
10-12 लाख की आय : 15 प्रतिशत टैक्स
12-15 लाख की आय : 20 प्रतिशत टैक्स
15 लाख से ज्यादा आय : 30 प्रतिशत टैक्स

पांच साल के लिए बढ़ा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

Munadi Live Desk : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया दिया गया है, इस योजना से 80 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि जनता ने मोदी सरकार को भारत को मजबूत विकास और सर्वांगीण समृद्धि के पथ पर ले जाने का अवसर दिया है.

इस बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया है, जिसमे उत्पादकता, कृषि क्षेत्र की मजबूती, विनिर्माण और सेवाएं तथा अगली पीढ़ी के सुधार आदि शामिल हैं । उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा, अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *