राजधानी में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 अवैध शराब अड्डे ध्वस्त

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार पर सख्त शिकंजा कसा है। गुरुवार को नामकुम थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 10 अवैध शराब अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया। यह अभियान सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर चलाया गया।

कार्रवाई का पूरा विवरण
इस छापेमारी के दौरान हेसापीढ़ी गांव के नदी किनारे और खेतों में संचालित अवैध चुलाई शराब के ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा माल और तैयार अवैध शराब जब्त की गई।

इस कार्रवाई में जब्त और नष्ट किए गए पदार्थ:
•10 अवैध शराब अड्डों को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया।


•12,000 किलो जावा महुआ (शराब बनाने का कच्चा माल) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
•400 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई।
•अवैध शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण और बर्तन भी जब्त किए गए।
अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा
इस बड़ी कार्रवाई में छह आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ और लोग इस अवैध धंधे में शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की
इस छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे थे, और अपराध भी बढ़ रहा था।
अवैध शराब के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी
सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, और जिलेभर में इसी तरह की छापेमारी की जाएगी।