- Government Decisions
- Government News
- Government Policies
- Government Scheme News
- Government Schemes
- Jharkhand News
अरगड्डा जल शोधन संयंत्र नई तकनीक के साथ फिर हुआ सक्रिय

1992 में शुरू हुआ था संयंत्र, अब पहली बार हुआ व्यापक पुनरुद्धार
रांची/अरगड्डा: अरगड्डा क्षेत्र के पुराने जल शोधन संयंत्र को नई तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से लैस कर एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के नेतृत्व में किए गए इस व्यापक नवीनीकरण से संयंत्र अब पूरी क्षमता से कार्य करने के लिए तैयार है।


मेकॉन ने संभाली पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी
इस परियोजना का कार्यान्वयन प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम मेकॉन (MECON) को सौंपा गया, जिसने फिल्टर बेड, एरेटर, क्लैरिफ्लोक्युलेटर, और पंपों को नए सिरे से पुनर्निर्मित किया। जल प्रवाह और शुद्धिकरण प्रणाली को आधुनिक मानकों के अनुसार फिर से डिजाइन किया गया ताकि संयंत्र अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सके।
1992 में स्थापित इस संयंत्र की क्षमता 1.0 मिलियन गैलन प्रतिदिन (MGD) है। तीन दशकों के बाद पहली बार इसका इतने बड़े स्तर पर कायाकल्प हुआ है। संयंत्र के पुनरुद्धार का जिम्मा प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम मेकॉन (MECON) को सौंपा गया, जिसने पुराने और क्षतिग्रस्त फिल्टर बेड, एरेटर, क्लैरिफ्लोक्युलेटर और पंपों की मरम्मत और पुनर्निर्माण किया। साथ ही जल प्रवाह और शुद्धिकरण प्रणाली को आधुनिक तकनीक से दोबारा डिजाइन किया गया।

इस परियोजना का नेतृत्व सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एन.के. सिंह और निदेशक (मानव संसाधन) एच.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। उद्घाटन अवसर पर महाप्रबंधक (असैनिक/कल्याण एवं सेवाएं) राजेश मोहन, कई अधिकारी, कर्मचारी, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि और कल्याण बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक राजेश मोहन ने कहा,
![]()
![]()
“सीसीएल केवल शुद्ध पेयजल आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि पाइपलाइनों सहित पूरे वितरण तंत्र की हालत सुधारने के लिए भी प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हर नल तक स्वच्छ और सतत जल पहुंचे।”
समुदाय ने जताई खुशी, जल गुणवत्ता में दिख रहा सुधार
स्थानीय समुदाय और कर्मचारियों ने संयंत्र के नवीनीकरण पर खुशी जाहिर करते हुए सीसीएल और अरगड्डा प्रबंधन का आभार जताया। लोगों ने कहा कि उन्हें लंबे समय बाद जल आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है, जिससे सीसीएल के प्रति विश्वास और गहरा हुआ है। यह परियोजना न केवल कर्मचारियों और उनके परिवारों बल्कि स्थानीय समुदाय के जीवन-स्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीसीएल की यह पहल क्षेत्र में सतत विकास और कल्याण की दिशा में नई उम्मीदें जगा रही है।