नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार | विनसेरेक्स सिरप और नाइट्रोसन टैबलेट के साथ पकड़े गए युवक

जमशेदपुर , विशेष संवाददाता : जमशेदपुर पुलिस को नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिष्टुपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 475 बोतल विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किए हैं। इन दवाओं का उपयोग नशे के लिए और कई बार आपराधिक गतिविधियों से पहले किया जाता है।

सटीक सूचना, सटीक कार्रवाई
सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि दो युवक सुपर स्प्लेंडर बाइक से खरकाई रोड होते हुए बिष्टुपुर के रीगल चौक की ओर नशीली दवाएं लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक: बिहार के निवासी, सरायकेला में रह रहे थे किराए पर
गिरफ्तार युवकों की पहचान चंदन कुमार पांडे और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और सरायकेला के आरआईटी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। तलाशी के दौरान इनके पास से मौके पर ही 115 शीशी कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद की गई।

शिव कोरियर सर्विस से मिली और खेप
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बिष्टुपुर आर रोड पंच भवन स्थित शिव कोरियर सर्विस के जरिए यह माल सप्लाई करते थे। पुलिस ने जब उक्त कोरियर कार्यालय में छापेमारी की, तो वहां से 360 बोतल अतिरिक्त विनसेरेक्स कफ सिरप जब्त की गई, जिससे कुल बरामद सिरप की संख्या 475 हो गई।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पुलिस ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
![]()
सिटी एसपी बोले: नशे के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी
सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने कहा,
“शहर में नशीली दवाओं की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में मिली सफलता के बाद पुलिस अब और गहराई से जांच कर रही है कि इनके तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं।”