
217 करोड़ की योजना डूबी, 9 साल से अधूरी जलापूर्ति योजना बना सरकार की नाकामी की तस्वीर! ग्रामीण आज भी पीने को मजबूर नाले-झरने का गंदा पानी
पाकुड़, झारखंड: 217 करोड़ खर्च हो गए, लेकिन पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची! झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्रामीण आज भी पीने को मजबूर हैं वही गंदा, मटमैला और बीमारियों से भरा झरनों का पानी। 9 साल पहले जिस बहु-जलापूर्ति योजना का सपना दिखाया गया था, वह आज तक अधूरा…