श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर निर्माण भूमि पूजन आज, कल होगा भक्ति जागरण का कार्यक्रम
अभय तिवारी, गढ़वा: कल्याणपुर गौरा टीकर विश्वकर्मा परिवार द्वारा मंदिर निर्माण हेतु एक एकड़ 51 डिशमिल जमीन दी गई है। जिस पर भव्य विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2026 तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, गढ़वा शहर स्थित कल्याणपुर पंचायत में गौरा टिकर स्थान के समीप कल्याणपुर में भगवान विश्वकर्मा का भव्य और विशाल का मंदिर बनाने हेतु गढ़वा जिला कमेटी झारखंड प्रदेश इकाई जिलाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा जयंती सह मंदिर निर्माण को लेकर आज भूमि पूजन किया गया। कल यानी 18 सितंबर की रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस समारोह में पलामू प्रमंडल से प्रदेश कार्यकारणी जिले एवं गढ़वा जिले का कमेटी सम्मिलित होकर इस आयोजन को संपन्न कराने में विश्वकर्मा परिवार का अहम योगदान होता है। जिला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि कल्याणपुर गौरा टीकर विश्वकर्मा परिवार के इस योगदान के लिए ऋणी है और उनके परिवार को इसके लिए योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।
2010 में ही उन्होंने मंदिर निर्माण हेतु 1 एक 51 डिसमिल जमीन दान दी थी। जिसमें मंदिर निर्माण के लिए पूरी कमेटी लगातार प्रयासरत है। सितंबर 2026 तक मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए हमलोग संकल्पित हैं। उन्होंने पूर्व में ही खाता नंबर 149 और प्लॉट नंबर 2034 में 1 एकड़ 51 डिसमिल भूमि मंदिर निर्माण के लिए दान दी थी।
वहीं, मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, स्थानीय कोषाध्यक्ष रघुवीर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष बीरबल विश्वकर्मा, संयोजक राजमणि विश्वकर्मा,सह संयोजक विमलेश विश्वकर्मा, अजीत कुमार शर्मा सुरेंद्र विश्वकर्मा, कमेटी सदस्य सूरज बली विश्वकर्मा, ऋषिकेश विश्वकर्मा अरविंद विश्वकर्मा राम, मिलन विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, राम जन्म विश्वकर्मा, आदि लोग उपस्थित थे। समाज के लोगों ने गौरा टीकर विश्वकर्मा परिवार का अभिनंदन किया।