...

भूख से तड़पती मां को घर में बंद कर गए महाकुंभ : मां की हालत गंभीर, शरीर पर जख्म और बदबू

रामगढ़ वृद्धा मामला
Share Link

रामगढ़ जिले के सुभाष नगर, अरगड्डा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वृद्ध महिला अपनी ही संतान की लापरवाही का शिकार हो गई। बेटा-बहू महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज चले गए और अपनी वृद्ध मां को घर में बंद कर दिया। चार दिनों तक भूख, बदहवासी और अस्वस्थता से जूझती मां दरवाजे तक घिसटते हुए पहुंची, तब जाकर पड़ोसियों को इस घटना की भनक लगी।

Maa RamPyari Hospital

घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाले इबरार ने सुबह घर के बाहर टहलते वक्त दरवाजे पर ठक-ठक की आवाज सुनी। जब उन्होंने झांककर देखा तो अंदर वृद्ध महिला संजू देवी तड़पती नजर आईं। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और महिला के परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वृद्ध महिला की बेटी चांदनी, भाई मनसा महतो और भतीजा मिथुन प्रजापति मौके पर पहुंचे। स्थानीय वार्ड 13 के प्रतिनिधि सह समाजसेवी रंजीत पासवान को भी घटना की जानकारी दी गई। रामगढ़ पुलिस को सूचना देने के बाद घर का ताला तोड़ा गया और वृद्धा को बाहर निकाला गया।

Maa RamPyari Hospital

महिला के भाई मनसा महतो ने बताया कि उन्होंने अपने भांजे अखिलेश और बहू सोनी से संपर्क किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहीं, बेटी चांदनी ने रोते हुए बताया कि भाई ने महाकुंभ जाने से पहले उन्हें मां की देखभाल की कोई जानकारी नहीं दी थी, जबकि मां बोलने और चलने में असमर्थ व गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं।

वही वृद्ध महिला के भतीजे मिथुन प्रजापति ने रोष जताते हुए कहा कि हमारी मौसी को इस तरह से घर में बंद कर छोड़ना अमानवीय है।

bhavya-city RKDF

वृद्ध महिला के शरीर पर घावों से पस निकल रहा था और बदबू आ रही थी। घटना सामने आने के बाद इलाके के लोग भारी संख्या में मौके पर जुट गए और बेटा-बहू के इस अमानवीय व्यवहार की निंदा करने लगे।

अब सवाल उठता है कि क्या संतान अपने माता-पिता को इस कदर बेसहारा छोड़ सकती है? प्रशासन और समाज को ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि बुजुर्गों के साथ इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.