झामुमो को मिलेगा नया तेवर — केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे हेमंत सोरेन

झारखंड की सत्ता के केंद्र में अब संगठन की मजबूती को लेकर भी गंभीर तैयारी शुरू हो चुकी है। झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी के हरमू स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे — जहां न सिर्फ जोरदार स्वागत हुआ, बल्कि आने वाले दिनों के लिए बड़ा संगठनात्मक रोडमैप भी तैयार किया गया।


हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप कार्यालय में मंगलवार को कुछ खास तस्वीरें देखने को मिलीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बार केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गुलदस्ते और जयघोषों के बीच पार्टी की ऊर्जा को फिर से संगठित करने का आह्वान किया गया।

मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक हेमंत सोरेन पार्टी दफ्तर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा की “अब हर दिन पार्टी के कामकाज पर नजर होगी, संगठन को पूरे झारखंड में और मजबूत किया जाएगा।”


वहीँ पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी बताया कि झामुमो अब जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बढ़ाने के लिए कमर कस चुकी है। नई रणनीति के तहत हर हफ्ते एक मंत्री पार्टी कार्यालय में बैठेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं और नेताओं से सीधे संवाद हो सकेगा।