झामुमो को मिलेगा नया तेवर — केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन
Share Link

झारखंड की सत्ता के केंद्र में अब संगठन की मजबूती को लेकर भी गंभीर तैयारी शुरू हो चुकी है। झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी के हरमू स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे — जहां न सिर्फ जोरदार स्वागत हुआ, बल्कि आने वाले दिनों के लिए बड़ा संगठनात्मक रोडमैप भी तैयार किया गया।

Maa RamPyari Hospital

हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप कार्यालय में मंगलवार को कुछ खास तस्वीरें देखने को मिलीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बार केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गुलदस्ते और जयघोषों के बीच पार्टी की ऊर्जा को फिर से संगठित करने का आह्वान किया गया।

मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक हेमंत सोरेन पार्टी दफ्तर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा की “अब हर दिन पार्टी के कामकाज पर नजर होगी, संगठन को पूरे झारखंड में और मजबूत किया जाएगा।”

Maa RamPyari Hospital

वहीँ पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी बताया कि झामुमो अब जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बढ़ाने के लिए कमर कस चुकी है। नई रणनीति के तहत हर हफ्ते एक मंत्री पार्टी कार्यालय में बैठेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं और नेताओं से सीधे संवाद हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *