- कांवड़ यात्रा
- कुंभ मेला
- जयंती
- झारखंड
- झारखंड कार्यक्रम
- झारखंड के आयोजन
- झारखंड खबर
- झारखंड खबरें
- ट्रेंडिंग खबरें
- धर्म
- धर्म और संस्कृति
- धार्मिक आयोजन
- धार्मिक उत्सव
- धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
- धार्मिक कार्यक्रम
- धार्मिक पर्व
- धार्मिक मान्यताएँ
- धार्मिक समाचार
- धार्मिक समारोह
श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का भक्तिमय आयोजन 701 महिला पुरषों ने लिया भाग।

आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा यात्रा एक पताकों की होगी छटाएं
रामगढ़ से मुकेश सिंह : पांच दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतर्गत आज छावनी फुटबॉल ग्राउंड मे श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का भक्तिभाव से आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान की जय जयकार के साथ ज्योत प्रज्वलित कर खाटूश्यामजी को आगमन हुआ । श्री श्याम प्रभु के भव्य दरबार के सामने लोग हाथ जोड़कर ज्योति आने की प्रतीक्षा कर रहे थे । जैसे ही बाबा की ज्योत प्रकट हुई जय जयकार के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। दोनों हाथ उठाकर पीले और लाल परिधानों में श्याम भक्त एक अलग छठा बिखेर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि श्री श्याम प्रभु का खाटू का फाल्गुन मेला फुटबॉल ग्राउंड में ही उतर आया है। पंडित बनवारी लाल शर्मा ने आज के मुख्य यजमान राजेश पटवारी व राजेश मोदी बंटी को पत्नी सहित गणेश पूजन करवा कर इस कार्यक्रम का विधिवत आरंभ करवाया ।

श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का कोलकाता के प्रसिद्ध पाठवाचक रोहित शर्मा उर्फ जिमी अपनी नृत्य नाटिका मंडली के साथ उपस्थित थे । श्री जिमी ने अखंड ज्योति पाठ उपस्थित 751 श्रद्धालुओं से भक्तिभाव से कराया। ज्योति पाठ के अनेकों प्रसंग जिवंत झांकियों में दिखाया। एक से एक गीत पर उन्होंने पाठ के साथ बाबा श्याम का गुणगान किया और नाटिका के माध्यम से उपस्थित हजारों लोगों का मन मोह लिया ।ऐसा लगा कि कुछ पल के लिए श्याम प्रभु सबके दिलों में उतर आए हैं, सभी श्रद्धालु भावविभोर होकर पाठ में मग्न दिखे ।मंच के ऊपर कन्हैया म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता अपने वाद्य यंत्रों से अलग ही छठा बिखेर रही था। रात्रि नौ बजे करीब श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ महाआरती के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर श्री श्याम मंदिर में बनारस से आये विद्वान पंडित लोकेंद्र शास्त्री वेदाचार्य के मार्गदर्शन में पंडित अनिल मालविय, नागेन्द्र तिवारी, श्याम शर्मा, दिनेश चन्द्र शर्मा, गुरुदत्त व विकास तिवारी लगातार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में मंत्रोच्चार, पुजा पाठ पुरे विधि विधान से करा रहे हैं। जिसे देखने के लिए भी भक्तों कि कतार लगी रहती है।
06 फरवरी 25 को विशाल शौभायात्रा सह निशान यात्रा श्री श्याम मंदिर से 10:00 से आरंभ होकर नेहरू रोड, राजस्थान कलेवालय, चट्टी बाजार, झंडा चौक, गोला रोड, थाना चौक, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए फुटबॉल ग्राउंड में प्रवेश करेगी । विशाल शौभायात्रा को 1100 श्री श्याम ध्वजा, मंदिर में स्थापित होने वाले प्रभु के विग्रह को पुष्पों से सुसज्जित रथ, पांच अन्य रथ , विषेश आकर्षक सुरजगढ़ निशान, पांच प्रकार है उड़ीसा व मुम्बई के ढोल नगाड़े आदि भव्य बनाएंगे।
अति उत्साह से लोग नजर आए श्री श्याम मंदिर रामगढ़ धाम पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी पदाधिकारीयों ने प्रेस और मीडिया का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने भगवान श्याम के नाम के गुणगान को आगे बढ़ाया है। सूरजगढ़ श्याम दरबार से आए हुए परम हजारी लाल इंदौरिया और परम श्रद्धेय संतोष भाई बरणपुर, आसनसोल, पश्चिम बंगाल का आशीर्वाद इस कार्यक्रम में भरपूर बरस रहा है ।उन्होंने कहा कि रामगढ़, रामगढ़ नहीं लगता है लगता है यह श्यामगढ़ में परिवर्तित हो गया है ,और खाटू का एक प्यारा सा रूप यहां पर सबकी आंखों की समक्ष नजर आ रहा है। भोजन और भंडारे में हजारों हजार लोग प्रसाद ग्रहण किया। ऑफिस कार्यालय में राजेश अग्रवाल पथरावा, मुकेश बौंदिया , शंकर अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, सुरेश बगड़िया, ओमप्रकाश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सचिन मित्तल, अंकित अग्रवाल, शुभम मोदी, उज्जवल बरेली या, रिशभ पटवारी ,राधेश्याम मोदी,श्री विकास अग्रवाल I संजय मथुरा वाले,श्री उमेश अग्रवाल ,श्री विनय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल राजीव बगड़िया, शिवकुमार अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, विनय मुरारी अग्रवाल ,श्री श्याम परशुराम पुरिया, शंभू पटवारी एवं अनेक श्याम भक्त उनके सहयोग में लगे हुए हैं। बाहर से आए हुए प्रतिष्ठित लोगों को कार्यालय में सम्मानित कर दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत कर रहे हैं । श्री श्याम ज्योत के समक्ष सुशील अग्रवाल, निखिल गोयल,अनिल छाबड़ा जी ,अशोक अग्रवाल रमेश बौंदिया जी, अभिषेक अग्रवाल महेंद्र, अग्रवाल सांवरमल अग्रवाल ,अनिल गोयल, संजय चौधरी, रमेश अग्रवाल , प्रकाश पटवारी, मनीष अग्रवाल, इंद्र अग्रवाल, मनोज बंसल, जय अग्रवाल ,प्रभात अग्रवाल एवं कई महिला श्याम भक्त सेवा में जुटी हुई थी। श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है, कीर्तन की है रात बाबा, अखंड जोत फरमाया , मंदिर बन गया प्यारा प्यारा, आ गया खाटू वाला गया खाटू वाला, जैसे भजनों से पूरा दरबार गुंज उठा।