चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक
रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में टाउन हॉल में सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी अधिकारियों को मतदान के पहले और मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई।
साथ ही निर्देश दिया गया कि मतदान से पहले सभी बूथों का निरीक्षण किया जाए ताकि वहां आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी मिल सके। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को जिले में मौजूद चेक पोस्टों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया।