पारस एचईसी हॉस्पिटल रांची में अब कैंसर का भी होगा इलाज

रांची धुर्वा स्थित पारस एचईसी हॉस्पिटल में अब कैंसर का भी इलाज होगा, अस्पताल ने इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉक्टर नितेश ने बताया कि रांची के जाने माने ऑनकोलॉजी की टीम ने पारस अस्पताल को ज्वाइन किया है, ये टीम टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से प्रशिक्षित हैं।

वहीं उन्होने बताया कि अस्पताल में प्रिवेंटिव कैंसर ट्रीटमेंट के इलाज के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है, चार से पांच महीने में रेडियेशन ऑनकोलॉजी भी शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही पेट स्कैन की भी सुविधा शुरू की जा रही है ताकि मरीजों को एक छत के नीचे ही सारी सुविधा प्रदान की जा सके।
डाक्टर नितेश ने बताया कि पिछले दो साल में पारस अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है, यहां दूसरे राज्य से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे है।