हफीजूल हसन के बयान पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- मुख्यमंत्री बर्खास्त करें मंत्री को

गिरिडीह: झारखंड की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी से माहौल गरमा गया है ।
राज्य के मंत्री हफीजूल हसन के विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में प्रेसवार्ता कर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

दरअसल, मंत्री हफीजूल हसन ने एक बयान में कहा कि “वो भारतीय संविधान से ऊपर शरीयत को मानते हैं”।
इसी बयान को लेकर बाबूलाल मरांडी ने तीखा प्रहार किया है।
मरांडी ने इसे संविधान का अपमान बताते हुए कहा कि संविधान के नाम पर राजनीति करने वाले झामुमो और कांग्रेस अब साफ करें कि वे इस बयान से सहमत हैं या असहमत।

मरांडी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्री हफीजूल हसन को बर्खास्त नहीं करते, तो यह साफ हो जाएगा कि पूरा इंडी गठबंधन इस बयान से सहमत है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और जनता के बीच जाकर विपक्ष का असली चेहरा उजागर करेगी।


बने रहिए मुनादी लाइव के साथ।