रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की प्रथम बैठक सम्पन्न, व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर जताई प्रतिबद्धता

रामगढ़, 24 अप्रैल 2025: रामगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की नवगठित कार्यकारिणी (कार्यकाल 2025-27) की प्रथम बैठक बुधवार को बिजुलिया स्थित चैम्बर भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के मार्गदर्शक के रूप में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, राजू चतुर्वेदी और विनय कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना, व्यापारियों से जुड़ी समस्याएं और नीतिगत बिंदुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।

व्यापारियों की आवाज़ बनेगा चैंबर: मंजीत साहनी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष मंजीत साहनी ने कहा,
![]()
“चैंबर का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना है। हम प्रयासरत रहेंगे कि हर व्यापारी की समस्या को समय पर सुना और सुलझाया जाए।”
उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए लोकतांत्रिक मंचों के ज़रिए अपनी आवाज़ बुलंद करें।



क्षेत्रीय स्तर पर सक्रियता बढ़ेगी
बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि विभिन्न क्षेत्रों और बाजारों में चैंबर के प्रतिनिधियों को सक्रिय रूप से नियुक्त किया जाएगा, ताकि स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
अनुभवी मार्गदर्शकों ने जताया भरोसा
पूर्व अध्यक्षों ने नई कार्यकारिणी की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम ऊर्जावान, अनुभवशील और व्यवहारिक सोच से परिपूर्ण है।
“हमें पूरा भरोसा है कि यह कार्यकाल व्यापारिक हितों की रक्षा और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा,” – पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह।
बैठक में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में चैंबर के अध्यक्ष मंजीत साहनी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, और कार्यकारिणी सदस्य सी.पी. संतन, विनय कुमार सिंह, अरुण बगाड़िया, उमेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अभिजीत कुमार, निलेश कुमार गुप्ता, नरेंद्र सिंह, रविंदर साहू, विधान सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, बाल किशन जलान और महेश अग्रवाल उपस्थित थे।
पहलवाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि
बैठक के अंत में, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Munadi Live इस नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देता है और उम्मीद करता है कि रामगढ़ के व्यापारिक परिवेश को सशक्त और संरचित दिशा देने में यह टीम एक प्रेरणास्त्रोत बनेगी।
रिपोर्ट: Munadi Live, रामगढ़ ब्यूरो