रामगढ़ में बंद कोयला खदान में लगी भीषण आग | CCL और प्रशासन की लापरवाही से दहशत

रामगढ़:- रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी और गंभीर खबर सामने आ रही है। भूचंगडीह इलाके में 50 साल से बंद पड़ी CCL की कोयला खदान में अचानक भीषण आग लग गई है। जहरीला धुआं फैलने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और ग्रामीण दहशत में हैं।”

यह घटना भेड़ा नदी से सटे भूचंगडीह की है, जहां बंद पड़ी खदान से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बंद खदान में काफी समय से अवैध माइनिंग चल रही थी, और CCL प्रबंधन को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है की यह हादसा लापरवाही का नतीजा है, जहर बनकर उठ रहा धुआं लोगों की सांसों पर हमला कर रहा है।
गिद्दी थाना क्षेत्र के खपिया इलाके में भी इसी तरह से जंगल में अवैध माइनिंग जारी है।
कोई बड़ा हादसा वहां भी हो सकता है। ग्रामीणों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। अगर समय रहते प्रशासन और CCL ने कदम नहीं उठाया, तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।

मुनादी लाइव यह सवाल उठाता है की कब तक झारखंड की ज़मीन में इस तरह अवैध कोयले की आग जलती रहेगी? क्या प्रशासन और CCL की आंखें तब खुलेंगी जब जान-माल का बड़ा नुकसान हो जाएगा? इस गंभीर मसले पर हमारी नजर बनी रहेगी, आप बने रहें Munadi Live के साथ।”